MP: भोपाल में कु्त्तों के झुंड ने बच्ची को नौंच डाला, मानव अधिकार आयोग ने नगर निगम-स्वास्थ्य विभाग से मांगा जवाब
ABP News
Girl Bitten, Dragged By Dogs: बच्ची के पिता एक निर्माणाधीन मकान में मजदूरी करते हैं. बच्ची पास ही खेल रही थी. तभी आवारा कुत्तों के एक झुंड ने बच्ची पर अचानक हमला कर उसे बुरी तरह नोंच डाला.
Girl Bitten, Dragged By Dogs: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बागसेवनियां के अंजलि विहार फेस-2 में तीन साल की मासूम बच्ची पर पांच आवारा कुत्तों की तरफ से किए गए हमले पर मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है. कुत्तों ने बच्ची को बुरी तरह नोंचने दिया था. ये घटना बीते शनिवार की शाम की है.
बच्ची के पिता उपरोक्त कवर्ड कैम्पस के एक निर्माणाधीन मकान में मजदूरी करते हैं. बच्ची पास ही खेल रही थी. तभी आवारा कुत्तों के एक झुंड ने बच्ची पर अचानक हमला कर उसे बुरी तरह नोंच डाला. बच्ची को सिर, कान और हाथ में गहरे जख्म हुए हैं और शरीर में कई जगह चोट भी लगी है.
More Related News