
MP: घर में सो रहा था परिवार, जहरीला कीड़ा काटा, शरीर में तेज दर्द हुआ और तीन लोगों की मौत
NDTV India
जैतपुर पुलिस थाने के प्रभारी सुदीप सोनी ने सोमवार को बताया कि यह घटना शनिवार-रविवार की दरमियानी रात को कोठी ताल गांव में उस समय हुई जब लाला पालिया (35) और उसके बच्चे अपने घर में सो रहे थे.
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल जिले में जहरीले कीड़े के काटने से एक व्यक्ति और उसके नाबालिग बेटे एवं बेटी की मौत हो गई. जैतपुर पुलिस थाने के प्रभारी सुदीप सोनी ने सोमवार को बताया कि यह घटना शनिवार-रविवार की दरमियानी रात को कोठी ताल गांव में उस समय हुई जब लाला पालिया (35) और उसके बच्चे अपने घर में सो रहे थे.उन्होंने बताया कि आधी रात के बाद लाला पालिया ने अचानक शरीर में तेज दर्द की शिकायत की. उसके परिवार के लोग उसे जैतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए जहां रविवार सुबह उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि लाला पालिया का बेटा संजय (05) और बेटी शशि (03) भी सुबह मृत पाए गए.More Related News