
MP के सीएम शिवराज सिंह चौहान बोले- गोवंश, गाय के गोबर और गोमूत्र से देश को आर्थिक रूप से बना सकते हैं मजबूत
ABP News
CM Shivraj Singh Chouhan: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने यह बात इंडियन वेटरनरी एसोसिएशन की महिला विंग के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही.
MP CM Statement: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh) ने कहा कि गोवंश, गाय का गोबर और गोमूत्र से देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ और सक्षम बनाया जा सकता है. यह हमें स्थापित करना पड़ेगा. सीएम ने शनिवार को भोपाल में इंडियन वेटरनरी एसोसिएशन (IVA) की महिला विंग के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात कही. उन्होंने कहा कि गो-पालन छोटे किसानों और पशुपालकों के लिए फायदे का बिजनेस कैसे बने, इस पर एक्सपर्ट्स को गंभीरता से काम करना चाहिए. उन्होंने समाज के लोगों से भी इसके लिए आगे आना चाहिए.
चौहान ने अपने भाषण में गाय के गोबर और मूत्र से होने वाले फायदों के बारे में बताया और कहा कि इससे कीटनाशक, खाद और बहुत कुछ बनाया जा सकता है. मुख्यमंत्री ने कहा, "हम यह संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि सरकार ने पशु फार्म और गौशाला बनाई हैं, लेकिन जब तक लोग पहल में शामिल नहीं होंगे तब तक यह मददगार नहीं होगा."