![MP के सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए खुशखबरी, अब फर्श नहीं डाइनिंग टेबल पर परोसा जाएगा मिड डे मील](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/21/1c051159a8e2934ac977baa2af4913c0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
MP के सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए खुशखबरी, अब फर्श नहीं डाइनिंग टेबल पर परोसा जाएगा मिड डे मील
ABP News
मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में को अब मिड डे मील फर्श या मैट पर बैठकर नहीं करना होगा. अब उनके लिए सरकारी स्कूलों में डाइनिंग टेबल बनाया जाएगा.
मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में को अब मिड डे मील फर्श या मैट पर बैठकर नहीं करना होगा. अब उनके लिए सरकारी स्कूलों में डाइनिंग टेबल बनाया जाएगा, जहां वह बैठकर आराम से मिड डे मील खा सकेंगे. इसके अलावा अब प्लेट लेकर लाइन में लगे रहने की जरूरत भी नहीं होगी और सर्विस के तरीके को भी बदला जाएगा. इस जिले के स्कूल में बना डाइनिंग टेबलMore Related News