![MP: कटनी में टनल की दीवार धंसने से 9 मजदूर मलबे में दबे, तीन को बाहर निकाला गया, बचाव-राहत कार्य जारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/13/dd6b3d641362b902630c85d4f479cdf8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
MP: कटनी में टनल की दीवार धंसने से 9 मजदूर मलबे में दबे, तीन को बाहर निकाला गया, बचाव-राहत कार्य जारी
ABP News
Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में बनायी जा रही टनल की दीवार के धंसने से नौ मजदूर दब गए जिसमें से 3 को सुरक्षित निकाल लिया गया है.
Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में बनायी जा रही टनल की दीवार के धंसने से नौ मजदूर दब गए जिसमें से 3 को सुरक्षित निकाल लिया गया है. वहीं, 6 मजदूरों को निकालने के लिए बचाव कार्य जारी है. घटना पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शोक जताते हुए कहा है कि मजदूरों को सकुशल बचाने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है. सीएम ऑफिस पूरी नजर रखें हुए हैं.
दरअसल, कटनी जिले के स्लीमनाबाद में नर्मदा दायी तट नहर के लिए टनल का कार्य चल रहा था कि टनल की दीवार के अचानक धंसने से नौ मजदूर दब गए. हादसे की सूचना मिलने के बाद कटनी जिले के कलेक्टर एसपी सहित पुलिस प्रशासन का अमला मौके पर पहुंच गया है. जिसके बाद से लगातार बचाव व राहत कार्य जारी है. इसी बीच जबलपुर से एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है.