
Mouni Roy Wedding: Suraj Nambiar के साथ शादी के बंधन में बंधी मौनी रॉय, सामने आई पहली तस्वीर
ABP News
Mouni Roy Wedding: मौनी रॉय (Mouni Roy) और सूरज नांबियार (Suraj Nambiar) की शादी हो गई है. मौनी और सूरज ने गोवा में शादी की है. उनकी शादी की पहली तस्वीर सामने आ गई है.
Mouni Roy Wedding First Photo: एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) अपने बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार (Suraj Nambiar) के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं. मौनी और सूरज की शादी की पहली तस्वीर सामने आ गई है. मौनी और सूरज ने गोवा में साउथ इंडियन रीति-रिवाजों से शादी की है. मौनी और सूरज तस्वीर में मंडप पर बैठे नजर आ रहे है. दोनों की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. साउथ इंडियन ब्राइड बन मौनी रॉय बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
मौनी रॉय फोटोज में साउथ इंडियन ब्राइड बनीं बेहद सुंदर लग रही हैं, उन्होंने व्हाइट कलर की रेड बॉर्डर वाली खूबसूरत साड़ी पहनी है. इसके सात ही उन्होंने गोल्डन ज्वेलरी पहनी है. जो उनके लुक को और सुंदर बना रही है. सूरज साउथ इंडियन हैं उन्ही के कल्चर के अनुसार दोनों ने शादी की है.