Mouni Roy Wedding: पीला लहंगा पहन, काला चश्मा लगा नागिन सी बलखाईं मौनी रॉय, होने वाली दुल्हन की खूबसूरती देखते ही रह गए Suraj Nambiar
ABP News
मौनी रॉय की शादी (Mouni Roy Marriage) के प्री फंक्शन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. उनकी मेहंदी और हल्दी का फंक्शन भी बेहद शानदार रहा.
Mouni Roy Suraj Nambiar Wedding: मौनी रॉय (Mouni Roy) के हाथो में लग चुकी है मेहंदी, चढ़ चुका है उन पर हल्दी का रंग और अब इंतजार है तो केवल 27 जनवरी का जब ये खूबसूरत एक्ट्रेस बन जाएगीं सूरज नांबियार (Suraj Nambiar) की दुल्हनिया. गोवा में हो रही इस डेस्टिनेशन वेडिंग के चर्चे खूब हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर मौनी रॉय और सूरज नांबियार की शादी (Mouni Roy and Suraj Nambiar Wedding) के प्री फंक्शन की तस्वीरें और वीडियो छाई हुई हैं. इनकी शादी की ऐसी ही एक वीडियो सामने आई है जिसमें दुल्हन मौनी रॉय (Mouni Roy) का धमाकेदार डांस देखने को मिल रहा है.
इस वीडियो में मौनी रॉय (Mouni Roy) पीले रंग के लहंगे पर काला चश्मा लगा खूब ठुमते लगा रही हैं. और अपनी शादी से वो कितनी खुश है इसका अंदाजा उनके डांस से लगाया जा सकता है. नागिन की तरह बलखाती अपनी दुल्हनिया को देख सूरज नांबियार (Suraj Nambiar) भी नहीं रुके. और उन्होंने भी मौनी संग खूब ठुमके लगाए. सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है.