
Mouni Roy Wedding: दुल्हन बनीं मौनी रॉय के गहने में ऐसा क्या है खास, देखकर आप भी कहेंगे उन्हें धार्मिक
ABP News
मौनी रॉय धर्म से काफी जुड़ी हुई हैं, यह बात उन्होंने अपनी शादी में भी साबित की है. दुल्हन के जोड़े में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत दिखीं हैं. हालांकि, उनके गेटअप में एक चीज ऐसी दिखी, जिसने हर किसी का ध्यान खींचा है.
Mouni Roy Bridal look: टीवी की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार मौनी रॉय को दुल्हन के गेटअप में देखने वालों का इंतजार अब खत्म हो गया है. मौनी की शादी की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. साउथ इंडियन ब्राइड बनीं मौनी रॉय (Mouni Roy) अपने इस खास दिन बेहद ही खूबसूरत लगी हैं. यूं तो उनका पूरा लुक कमाल का है, लेकिन एक चीज लोगों का काफी ध्यान खींच रही है.
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि, हमेशा ही ग्लैमर पसंद करने वाली मौनी रॉय धर्म से काफी जुड़ी हुई हैं. खुद उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वह लॉकडाउन के बाद काफी धार्मिक हो चुकी हैं. हालांकि, अपनी शादी वाले दिन भी उन्हें इस चीज का ख्याल रहा.. यह हैरानी की बात है. सामने आई तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि, मॉर्डन ऐज की महिला होने के बावजूद मौनी रॉय ने अपनी शादी में पारंपरिक से लेकर धार्मिक चीजों का पूरा ख्याल रखा और उनका पालन किया. मौनी रॉय ने शादी में वाइट और रेड कॉम्बिनेशन वाली साड़ी पहनी है, जिसके साथ उन्होंने फैंसी या मॉर्डन गहनों की जगह टेंपल जूलरी पहनी थी.