Mouni Roy Haldi Look: मौनी रॉय के हल्दी सेरेमनी की पहली तस्वीर हुई लीक, देखिए एक्ट्रेस के एक नहीं दो-दो हल्दी लुक
ABP News
Haldi Ceremony: हल्दी सेरेमनी (Mouni Roy Haldi Ceremony) में कभी पीले लहंगे में स्टेज पर बैठकर तो कभी व्हाइट लहंगे में टब में बैठे मौनी की कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
Mouni Roy Haldi Function: टीवी की सबसे खूबसूरत नागिन बनकर सबके दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) कुछ ही दिनों में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सूरज (Suraj Nambiar) के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. मौनी के वेडिंग फंक्शन की शुरुआत हो चुकी है. हल्दी सेरेमनी (Mouni Roy Haldi Ceremony) में कभी पीले लहंगे में स्टेज पर बैठकर तो कभी व्हाइट लहंगे में टब में बैठे मौनी की कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
हल्दी की रस्म में मौनी रॉय के चेहरे का निखार जगमगा उठा है. एक्ट्रेस के खूबसूरत चेहरे पर हल्दी का रंग चढ़ा देख फैंस उनकी इन तस्वीरों पर जमकर प्यार बरसा रहें हैं. मौनी ने अपनी हल्दी सेरेमनी में एक नहीं बल्कि दो आउटफिट्स कैरी किए. दोनों ही आउटफिट्स में मौनी गजब की खूबसूरत लग रहीं हैं.