![Mouni Roy Bengali Wedding: मंडप पर आते समय मौनी रॉय को सता रहा था ये डर, इस तरह खुद को संभालती आईं नजर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/28/e8cac4656d235b89f0d6ecc08e4be7f8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Mouni Roy Bengali Wedding: मंडप पर आते समय मौनी रॉय को सता रहा था ये डर, इस तरह खुद को संभालती आईं नजर
ABP News
Mouni Roy Wedding Video: मौनी रॉय (Mouni Roy) ने गुरुवार की शाम को सूरज नांबियार (Suraj Nambiar) के साथ बंगाली रीति-रिवाजों के साथ शादी की. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
Mouni Roy Wedding: एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) अपने बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार (Suraj Nambiar) के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं. गुरुवार को दोनों ने गोवा में सात फेरे लिए. मौनी और सूरज ने गुरुवार की सुबह मलयालमी और शाम को बंगाली रीति-रिवाजों से धूमधाम से शादी की. मौनी के बंगाली रीति-रिवाज से हुई शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. इस दौरान एक रस्म होती है उस समय मौनी काफी डर रही थीं. उन्हें डर था कि कहीं वह गिर ना जाए. मौनी का डरते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मौनी ने लाल रंग का लहंगा पहना था जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. दुल्हन को मंडप तक लाने का एक रस्म होता है जिसे शुभो दृष्टि सेरेमनी कहते हैं. इसमें दुल्हन पिढी पर बैठकर आती हैं. इस रस्म में दुल्हन को लकड़ी के एक स्टूल पर बिठाया जाता है और तीनों तरफ से उनके भाई इसे उठाते हैं और दुल्हन को मंडप पर लेकर आते हैं. इस दौरान मौनी ने सूरज से अपना चेहरा छुपाने के लिए हाथ में पत्ते पकड़े हुए थे.