Mouni Roy के बदले रूप देख चौंक गए KRK, खूबसूरती पर कसा ऐसा तंज सुनकर एक्ट्रेस को लगेगा झटका!
Zee News
KRK on Mouni Roy transformation: कमाल आर खान ने अपने ट्वीट में लिखा, 'पैसा लुक भी बदल सकता है. यहां देखिए एक्ट्रेस #MouniRoy अपना लुक बदलती रहती हैं.'
नई दिल्ली: मशहूर हस्तियों पर तंज कसने के लिए जाने जाने वाले कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने अब मौनी रॉय (Mouni Roy) पर निशाना साधा है. उन्होंने मौनी रॉय पहले और बाद की तस्वीरें पोस्ट कीं और बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन (Mouni Roy transformation) के लिए उनका मजाक उड़ाया. एक्ट्रेस की पुरानी और नई तस्वीरें शेयर करते हुए, स्व-घोषित फिल्म समीक्षक ने इस बदलाव को लेकर एक्ट्रेस की प्लास्टिक सर्जरी की ओर इशारा भी किया.
यह कोई रहस्य नहीं है कि डिवा मौनी रॉय ने पिछले कुछ सालों में खुद में काफी बदलाव किए हैं. हालांकि उन्होंने कभी भी कॉस्मेटिक सर्जरी या ब्यूटी ट्रीटमेंट करवाने की बात स्वीकार नहीं की है. इसके बावजूद आए दिन मौनी से कॉस्मेटिक सर्जरी कराने के लिए सवाल पूछे जाते हैं और उनका मजाक उड़ाया जाता है. अब इस मामले पर कमाल आर खान ने अपने ट्वीट में लिखा, 'पैसा लुक भी बदल सकता है. यहां देखिए एक्ट्रेस #MouniRoy अपना लुक बदलती रहती हैं.'