Motorola Edge 20 Price: मोटोरोला नए स्मार्टफोन की भारत में इतनी होगी कीमत, जानें कब होगा लॉन्च
ABP News
Motorola Edge 20 में पावर के लिए 4000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो कि 33W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. फोन में 8GB रैम होगी.
Motorola भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन Edge 20 और Edge 20 Fusion इस 17 अगस्त को लॉन्च करने जा रही है. वहीं लॉन्च से पहले इसकी कीमत का खुलासा हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Motorola Edge 20 और Motorola Edge 20 Fusion को भारत में 40,000 से 50,000 रुपये तक की कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है. आइए जानते हैं फोन में क्या-क्या फीचर्स दिए गए हैं. आइए डालते हैं इन पर एक नजर. Motorola Edge 20 के स्पेसिफिकेशंसMotorola Edge 20 स्मार्टफोन में 6.67-इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है. फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. ये फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर से लैस होगा. इसमें 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है.More Related News