
Motorola लॉन्च करने जा रहा है सस्ता, सुंदर, टिकाऊ Smartphone, कम कीमत में मिलेगा इतना पतला फोन, जानिए फीचर्स
Zee News
मोटोरोला Moto E20, Moto E40, और Moto G50 5G जैसे फोन्स पर काम कर रहा है. फेमस टिप्सटर ने फोन को लेकर बड़े खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया कि फोन कम कीमत में लॉन्च किया जाएगा.
नई दिल्ली. मोटोरोला कुछ नए फोन जैसे Moto E20, Moto E40, और Moto G50 5G (साइपन) पर काम कर रहा है. लोकप्रिय टिप्सटर Evan Blass ने मोटोरोला के अपकमिंग फोन के लीक हुए रेंडर्स शेयर किए हैं. छवियों से पता चलता है कि यह एक कम बजट वाली ई-सीरीज़ का स्मार्टफोन हो सकता है. आइए जानते हैं क्या-क्या बातें सामने निकलकर आई हैं... रहस्यमय मोटोरोला फोन को एक टियरड्रॉप नॉच और बहुत मोटे नीचे वाले बेज़ल के साथ देखा जा सकता है. ऐसा लगता है कि डिवाइस में फिंगरप्रिंट स्कैनर की कमी है. फोन में तीन बटन होंगी - जो शायद पॉवर की, वॉल्यूम रॉकर और गूगल असिस्टेंट के लिए हो सकता है. एक सिम कार्ड स्लॉट इसकी बाईं तरफ पर मौजूद प्रतीत होता है.More Related News