
Motorola ने लॉन्च किया 108MP वाला धांसू स्मार्टफोन, फुल चार्ज पर दो दिन चलेगी बैटरी, जानिए कीमत और फीचर्स
Zee News
Motorola ने आज Motorola Edge 20 और Edge 20 Fusion को लॉन्च कर दिया है. यूरोपीय बाजार में लॉन्च होने के बाद यह फोन्स भारत में शानदार फीचर्स के साथ पेश किए गए हैं. आइए जानते हैं इनकी कीमत...
नई दिल्ली. मोटोरोला (Motorola) ने हाल ही में भारत में अपने एज 20 और एज 20 फ्यूजन स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. एज 20 फ्यूजन मोटोरोला एज 20 लाइट का एक संशोधित वर्जन प्रतीत होता है. सीरीज को पहली बार पिछले महीने के अंत में यूरोपीय बाजार में लॉन्च किया गया था जिसमें मोटोरोला एज 20, एज 20 लाइट और एज 20 प्रो शामिल थे. आइए आपको बताते हैं एज 20 और एज 20 फ्यूजन के बारे में खास बातें... मोटोरोला एज 20 के एकमात्र 8GB रैम / 128GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है. मोटोरोला एज 20 फ्यूजन 6GB रैम / 128GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 21,499 रुपये और 8GB रैम / 128GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है. एज 20 को फ्लिपकार्ट पर 24 अगस्त और एज 20 फ्यूजन को फ्लिपकार्ट पर 27 अगस्त से उपलब्ध कराया जाएगा.More Related News