![Motorola ने लॉन्च किया बड़ी स्क्रीन और Jumbo बैटरी वाला धमाकेदार फोन, जानिए कीमत और गजब फीचर्स](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/12/896062-32.jpg)
Motorola ने लॉन्च किया बड़ी स्क्रीन और Jumbo बैटरी वाला धमाकेदार फोन, जानिए कीमत और गजब फीचर्स
Zee News
Moto G60s स्मार्टफोन लॉन्च हो चुका है. मोटोरोला ने इस फोन को ब्राजील में लॉन्च किया है. Moto G60s में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले, 6 जीबी रैम और शानदार कैमरा है. आइए जानते हैं Moto G60s की कीमत और बाकी धांसू फीचर्स...
नई दिल्ली. Motorola ने Moto G60s स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. यह फोन फिलहाल ब्राजील में लॉन्च किया गया है. मोटोरोला ने कम कीमत में फोन में हर वो फीचर देने की कोशिश की है, जो आम लोगों की जरूरत है. Moto G60s में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले, 6 जीबी रैम और शानदार कैमरा है. यह फोन जल्दी चार्ज हो सकता है. आइए जानते हैं Moto G60s की कीमत और बाकी धांसू फीचर्स... फोन में बड़ी स्क्रीन दी गई है. इसमें 6.8 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन के साथ आती है. डिवाइस में 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है. माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए फोन की स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है. हैंडसेट में ऑक्टा-कोर हीलियो G95 चिपसेट और ग्राफिक्स के लिए माली-G76 MC4 GPU दिया गया है.More Related News