
Motorola ने लॉन्च किया गदर मचा देने वाला Tablet, कम कीमत में तगड़ी बैटरी के साथ गजब कैमरा, जानिए फीचर्स
Zee News
Moto Tab G20 भारत में लॉन्च हो चुका है. यह एक मिड-रेंज टैबलेट है, जिसमें 8-इंच का डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और दमदार कैमरा है. आइए जानते हैं Moto Tab G20 की कीमत (Moto Tab G20 Price In India) और फीचर्स...
नई दिल्ली. Motorola ने भारत में Moto Tab G20 नाम से एक मिड-रेंज टैबलेट को लॉन्च किया है. मोटोरोला का नया टैबलेट 8-इंच के आईपीएस डिस्प्ले, बड़े आकार की बैटरी और स्टॉक एंड्रॉइड अनुभव जैसी प्रमुख विशेषताएं प्रदान करता है. टैबलेट को कम कीमत में पेश किया गया है, इसलिए इसकी काफी चर्चा हो रही है. आइए जानते हैं Moto Tab G20 की कीमत और फीचर्स के बारे में....
Moto Tab G20 में 8 इंच का IPS LCD पैनल है जो 800 x 1280 पिक्सल का HD+ रिज़ॉल्यूशन प्रदान करता है. Moto Tab G20 के टॉप पर Helio P22T चिपसेट है. इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज है. अधिक स्टोरेज के लिए, डिवाइस एक स्टोरेज स्लॉट प्रदान करता है. यह एंड्रॉइड 11 ओएस के स्टॉक वर्जन पर चलता है. टैबलेट एक समर्पित गूगल किड्स स्पेस से लैस है जो बच्चों के साथ-साथ माता-पिता के नियंत्रण के लिए प्री-लोडेड कंटेंट और कस्टमाइजेशन प्रदान करता है.