
Motorola ने ऐन मौके पर भारत में रोकी नए Smartphone की सेल, कारण पूछने पर दिया यह जवाब, जानिए सबकुछ
Zee News
मोटोरोला ने कुछ दिनों पहले यह बयान दिया है कि वे मोटोरोला एज 20 को सेल पर नहीं लगा रहे. क्या है यह कहानी और इसके पीछे क्या वजह हो सकती है, आइए सब जानते हैं...
नई दिल्ली. अमरीकी फोन निर्माता कंपनी मोटोरोला ने कुछ दिन पहले अपने दो नए स्मार्टफोन, Motorola Edge 20 और Motorola Edge 20 Fusion भारत में रिलीज किए थे. यह दोनों स्मार्टफोन्स इस हफ्ते से मार्केट में खरीदने के लिए उपलब्ध किए जाने थे लेकिन अब अचानक मोटोरोला ने अचानक कह दिया है कि मोटोरोला एज 20 फिलहाल मार्केट में सेल के लिए नहीं लाए जाएंगे. आइए इसके बारे में और जानते हैं... दोनों स्मार्टफोन, मोटोरोला एज 20 और मोटोरोला एज 20 फ्यूजन 24 अगस्त को भारतीय मार्केट में ग्राहकों के लिए उपलब्ध होने वाले थे लेकिन सेल के तीन-चार दिन पहले ही कंपनी ने अचानक इनमें से एक स्मार्टफोन, यानी मोटोरोला एज 20 की सेल को अनिश्चित समय के लिए रोक दिया है. सेल की अगली डेट तो फिलहाल तय नहीं की गई है लेकिन कंपनी ने इतना जरूर बताया है कि सेल भले ही रुक गई हो, ग्राहक फ्लिपकार्ट पर इस फोन को 24 अगस्त से प्री-ऑर्डर के लिए बुक कर सकते हैं. मोटोरोला एज 20 फ्यूजन की सेल अपने निर्धारित योजना के हिसाब से, 27 अगस्त से फ्लिपकर्त और सभी प्रमुख मोबाइल फोन शोरूम्स में खरीदने के लिए मिलेगा.More Related News