
Motorola के Smartphone ने 'छाती' पर खाई गोली और मालिक को बचाया, जानकर लोगों के उड़े होश
Zee News
Motorola के स्मार्टफोन ने एक शख्स की जान बचाई. डकैती के दौरान शख्स को गोली मारी गई, तो सीधे मोबाइल पर लगी. जिससे मालिक की जान बच गई. आइए जानते हैं पूरा मामला...
नई दिल्ली. Brazil में एक व्यक्ति की जान उसके पांच साल पुराने मोटोरोला स्मार्टफोन द्वारा बचाई गई थी, जब उसने उस पर गोली चलाई थी. घटना में, एक सशस्त्र डकैती के दौरान आदमी को गोली मार दी गई थी. हालांकि, मोटो जी5 स्मार्टफोन ने उसकी जेब में से गोली रोक दी और उसके मालिक की जान बचा ली, भले ही फोन खुद ही नष्ट हो गया हो. इससे भी अधिक नाटकीय स्मार्टफोन का कवर था, जिसके ऊपर 'द इनक्रेडिबल हल्क' छपा हुआ था.
मार्वल कॉमिक्स द्वारा हल्क एक काल्पनिक चरित्र है जिसमें एक शक्ति है और वह अपनी अभेद्य मोटी और हरी त्वचा के साथ गोलियों से बच सकता है. डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चौंकाने वाली घटना पिछले हफ्ते ब्राजील में हुई. डकैती के प्रयास के दौरान, लुटेरे ने मालिक पर गोली चला दी.