Motor Accident Claim: सिर्फ 10 दिनों में निपटा मोटर दुर्घटना का दावा, पीड़ित परिवार को मिला 32 लाख का मुआवजा
Zee News
Motor Accident Claim: भारत में पहली बार घातक मोटर दुर्घटना का दावा 10 दिनों में निपटाया गया है. दिल्ली के इस पीड़ित परिवार को 32 लाख रुपये मुआवजा मिला है. आप भी जान लें कैसे.
नई दिल्ली: Motor Accident Claim: देश में एक घातक मोटर दुर्घटना मुआवजे का दावा सिर्फ 10 दिनों में निपटाया गया है. सुनने में यह आपको अजीब जरूर लग रहा होगा लेकिन वास्तव में इस साल मई में दिल्ली में ऐसा हुआ है. दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल के परिवार को सड़क दुर्घटना में मारे जाने के बाद 10 दिनों में मुआवजे के रूप में 32 लाख रुपये की राशि मिली है. दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (Delhi State Legal Services Authority) की देख-रेख में जनरल इंश्योरेंस काउंसिल ऑफ इंडिया (General Insurance Council of India) और बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (Bajaj Allianz General Insurance Company Limited) द्वारा आयोजित एक वेबिनार में बताया गया कि दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल के परिवार को सड़क दुर्घटना में मारे जाने के बाद महज 10 दिनों में मुआवजे के रूप में 32 लाख रुपये की राशि मिली. पुणे स्थित बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस ने इस मामले में दावे का निपटारा किया था.More Related News