![Moto G60s Launch: मोटोरोला ने क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया स्मार्टफोन, मिलेगी 6GB रैम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/12/4fb68222bdafa9bc9277e50b6985d7c1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Moto G60s Launch: मोटोरोला ने क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया स्मार्टफोन, मिलेगी 6GB रैम
ABP News
Moto G60s स्मार्टफोन को 35,500 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है. इसमें 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे आप बढ़ा भी सकते हैं. आइए जानते हैं फोन के स्पेसिफिकेशंस.
स्मार्टफोन कंपनी Motorola ने अपना नया फोन Moto G60s को लॉन्च कर दिया है. अभी इसे ब्राजील के मार्केट में लॉन्च किया गया है. कंपनी ने फोन को 35 हजार रुपये के बजट सेगमेंट में उतारा है. फोन में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक हीलियो जी95 प्रोसेसर का यूज किया गया है. फोटोग्राफी के लिए फोन में 64 मेगापिक्सल का कैमरा है. कंपनी ने अभी ये साफ नहीं किया है कि ये स्मार्टफोन भारत में कब लॉन्च किया जाएगा. आइए जानते हैं इसमें क्या-क्या खूबियां दी गई हैं. ये है कीमतमोटोरोला ने Moto G60s स्मार्टफोन के 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को 2,499 BRL यानी करीब 35,522 रुपये की कीमत के साथ बाजार में उतारा है. डिवाइस को ब्लू और ग्रीन कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है.More Related News