Motivational Story: कभी साइकिल पर रखकर बेचा अपना प्रोडक्ट, आज उस ब्रांड के हर घर में हैं मुरीद
Zee News
गुजरात के रहने वाले करसनभाई पटेल (Karsanbhai Patel) किसी जमाने में साइकल पर गांव-गांव घूमकर अपना डिटर्जेंट बेचा करते थे. आज वे अरबों रुपये की संपत्ति के मालिक हैं.
गांधीनगर: गुजरातियों के बारे अक्सर कहा जाता है कि बिजनेस करना उनके खून में है. उस बिजनेस को सफल बनाने के लिए वे जोखिम उठाने से भी नहीं घबराते. निरमा कंपनी के मालिक करसनभाई पटेल (Karsanbhai Patel) पर यह कहावत बिल्कुल फिट बैठती है.
किसी जमाने में करसनभाई पटेल (Karsanbhai Patel) सरकारी नौकरी किया करते थे लेकिन उनका अपना बिजनेस शुरू करने का ख्वाब था. अपने इस सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने जमी जमाई सरकारी नौकरी से इस्तीफा देकर निरमा डिटर्जेंट कंपनी शुरू की. शुरुआत में वे निरमा डिटर्जेंट (Nirma Company) बेचने के लिए साइकल से गांव- गांव घूमा करते थे. आज वही करसनभाई पटेल 4.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर यानी अरबों रुपये की संपत्ति के मालिक है.