Moti Stone Benefits: मोती पहनने के फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान, इन परेशानियों को दूर करता है 'सच्चा मोती'
ABP News
Benefits Of Moti Ratna: मोती सभी को आकर्षित करता है. सुंदरता में जहां मोती चारचांद लगाता है वहीं भाग्य को भी तेज करता है.
Moti Stone Benefits: ज्योतिष शास्त्र में मोती को एक महत्वपूर्ण रत्न माना गया है. मोती का संबंध चंद्रमा से है. ज्योतिष शास्त्र में चंद्रमा को मन का कारक माना गया है. जिन लोगों का चंद्रमा अशुभ या कमजोर होता है, उन्हें मोती धारण करने की सलाह दी जाती है. आइए जानते हैं मोती पहने के क्या फायदे होते हैं और इसे कब धारण करना चाहिए-
लक्ष्मी जी को प्रिय है मोतीमान्यता के अनुसार मोती लक्ष्मी जी को बहुत प्रिय है. इसीलिए दिवाली पर लक्ष्मी पूजन में मोती का भी प्रयोग किया जाता है. मोती पहनने से लक्ष्मी जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है. जिन लोगों के जीवन में धन की कमी या इससे जुड़ी कोई परेशानी बनी हुई है तो मोती धारण करना चाहिए.
More Related News