Moti Ke labh: मोती धारण करने से होती हैं मां लक्ष्मी प्रसन्न, होती है धन की वृद्धि
ABP News
Moti Ke labh: वैज्ञानिक दृष्टि से मोती एक जैविक पदार्थ है लेकिन इसे नवरत्नों में शामिल किया जाता है. सफ़ेद मोती धारण करने से माता लक्ष्मी की विषेश कृपा प्राप्त होती है.
Moti Ke labh: ज्योतिष शास्त्र में मोती को नवरत्नों में शामिल किया गया है. हालांकि इसे वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखें तो यह एक जैविक पदार्थ है. यह मोती भिन्न-भिन्न प्रकार के रंगों की होती हैं. ज्योतिष में इनका संबंध किसी न किसी ग्रह से होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रह से संबंधित रत्न पहनने से उस ग्रह के दोष दूर हो सकते हैं. इसके अलावा कुछ रत्नों का संबंध हिंदू धर्म की देवी देवताओं से भी होता है. सामान्य तौर पर मोती का संबंध चंद्रमा से होता है. परन्तु मोती माता लक्ष्मी जी को भी बेहद पसंद है. माना जाता है कि सफ़ेद मोती पहनने से मां लक्ष्मी की विशेष अनुकंपा होती है. आइये जानें मोती पहनने से क्या- क्या लाभ होते हैं. पौराणिक कथाMore Related News