![Mother's Day के मौके पर Rhea Chakraborty ने शेयर की मां के साथ बचपन की तस्वीर, लिखी ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/09/6faa8e73e5b19da51e1ad42afb15919f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Mother's Day के मौके पर Rhea Chakraborty ने शेयर की मां के साथ बचपन की तस्वीर, लिखी ये बात
ABP News
जो तस्वीर रिया चक्रवर्ती ने शेयर की है उसमें वो अपनी मां को केक खिलाती नज़र आ रही हैं. शायद ये तस्वीर रिया के किसी जन्मदिन की है जिसमें और भी काफी बच्चे दिखाई दे रहे हैं. रिया ने फ्रॉक पहना हुआ है और वो काफी प्यारी लग रही हैं.
आज मदर्स डे (Mother’s Day) है और इसलिए आज हर कोई अपनी मां के प्रति अपने प्यार का इजहार अपने-अपने तरीके से कर रहा है. कोई गिफ्ट देकर तो कोई पुरानी याद साझा कर. ऐसा ही कुछ रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakroborty) ने भी किया है. उन्होंने मां के साथ अपनी बचपन की एक तस्वीर शेयर की है और कहा है, 'मेरी खूबसूरत मां.' इसके साथ उन्होंने एक प्यारा सा मैसेज भी कैप्शन में लिखा है. A post shared by Rhea Chakraborty (@rhea_chakraborty)More Related News