Mother Dairy का दूध महंगा, दिल्ली में प्रति लीटर 2 रुपये का इजाफा
The Quint
Mother Dairy Milk : मदर डेयरी ने दिल्ली में दूध की कीमतें बढ़ाईं, एक लीटर पर दो रुपये तक की बढ़ोत्तरी, पेट्रोल-डीजल के ऊंचे दामों के बाद अब दूध की मार Mother Dairy Milk Price Hiked By 2 Rs Per Liter In Delhi
शनिवार को मदर डेयरी (Mother Dairy Milk Price Hike) ने दिल्ली में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी कर दी है. इसके लिए बढ़ती इनपुट कॉस्ट को वजह बताया गया है. बता दें इससे पहले 1 जुलाई को अमूल (Amul Milk Price Raise) ने अपने दूध की कीमतों में भी 2 रुपये का इजाफा किया था. पिछली बार मदर डेयरी ने दिसंबर 2019 में दूध की कीमतों को बढ़ाया था. कंपनी के मुताबिक बदली हुई कीमतें रविवार, मतलब 11 जुलाई से लागू हो जाएंगी. यह कीमतें दूध के सभी वेरिएंट पर लागू होंगी. कंपनी ने अपने स्टेटमेंट में कहा, "कंपनी की इनपुट कॉस्ट पर महंगाई का दबाव बढ़ रहा है, जो पिछले एक साल में कई गुना बढ़ चुकी है. फिर मौजूदा महामारी के दौर में दूध के उत्पादन में आई कमी ने भी इस दबाव में इजाफा किया है."बता दें पिछले कुछ वक्त में पेट्रोल-डीजल और रसोई की कीमतों में भी भारी बढ़ोत्तरी हुई है. इस बढ़ोत्तरी का दबाव हर सेक्टर में देखने को मिल रहा है.पढ़ें ये भी: UP में हिंसा का नाम बदलकर 'मास्टरस्ट्रोक' रख देना चाहिए- राहुल गांधी(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENTPublished: 10 Jul 2021, 10:27 AM IST...More Related News