Most Wanted Ruturns: तालिबान राज में जुट रहे मोस्ट वांटेड आतंकी, कई सालों बाद अलकायदा के टॉप कमांडर ने की वापसी, लादेन का रहा है सिक्योरिटी इंचार्ज
ABP News
Most Wanted Ruturns: अमीन-उल-हक 1980 के दशक से ही ओसामा बिन लादेन से जुड़ा हुआ था. जब लादेन दोरा-वोरा की पहाड़ियों में था तब हक उसकी सिक्योरिटी का काम देखता था.
Most Wanted Ruturns: तालिबान की वापसी के बाद अफगानिस्तान दुनियाभर के मोस्ट वांटेड आतंकियों का स्वर्ग बनता हुए दिख रहा है. दुनिया के कुख्यात आतंकी संगठन अलकायदा का टॉप कमांडर अमीन-उल-हक भी अफगानिस्तान लौट आया है और वह भी कई वर्षों के बाद. अमीन-उल-हक जब आया तो उसके साथ भारी भरकम सुरक्षा के इंतजाम थे वह वह खुद अपनी गाड़ी को ड्राइव कर रहा था. अमीन उल हक के समर्थक, उसके साथ सेल्फी खींचवाने लगे. यह कितना खूंखार है इस बात का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि अमीन-उल-हक अलकायदा का सरगना ओसामा बिन लादेन का सिक्योरिटी इंचार्ज था.More Related News