Most Followers on Twitter: दुनिया में इन नेताओं के हैं ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स, देखें लिस्ट
ABP News
Most Followers on Twitter: ट्विटर पर फॉलो किए जाने वाले नेताओं की लिस्ट में मोदी, डोनाल्ड ट्रंप को पछाड़कर पहले पायदान पर पहुंच गए हैं. ट्विटर पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 7 करोड़ से ज्यादा हो गई है.
Most Followers on Twitter: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया में एक्टिव नेताओं की लिस्ट में सबसे लोकप्रिय नेता बन गए हैं. माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर फॉलो किए जाने वाले नेताओं की लिस्ट में मोदी, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पछाड़कर पहले पायदान पर पहुंच गए हैं. उनके ट्विटर हैंडल पर फॉलोअर्स की संख्या 7 करोड़ (70 मिलियन) से ज्यादा हो गई है. इस से पहले डॉनल्ड ट्रम्प का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर था और उन्हें ट्विटर पर 8.87 करोड़ लोग फॉलो करते थे, लेकिन अब ट्विटर पर उनका अकाउंट बंद हो चुका है. उस वक्त पीएम मोदी 64.7 मिलियन यानी कि 6 करोड़ 47 लाख फॉलोअर्स के साथ दूसरे नंबर पर थे. मोदी के बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर वेटिकन के पोप फ़्रांसिस का नाम है. बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 2009 में ट्विटर का इस्तेमाल शुरू किया था. वहीं अगर सक्रिय राजनीति से हटकर बात करें तो अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा दुनिया के सबसे पॉप्युलर व्यक्ति हैं. उनके ट्विटर पर 13 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.More Related News