
Most Expensive Diamond: 3 अरब रुपये में बिका सबसे महंगा हीरा, एक मिलियन डॉलर प्रति कैरेट से ज्यादा रही कीमत
ABP News
पेट्रा डायमंड्स लिमिटेड ने दुनिया के सबसे महंगे हीरो को बेचा दिया है. उन्होंने 39.3 कैरेट के नीलम रत्न को 40 मिलियन डॉलर बेचा है. इस नीलम को उन्होंने प्रति कैरेट 1 मिलियन डॉलर से भी अधिक दाम में बेचा.
हीरा दुनियाभर में सबसे कठोर पदार्थ होने के साथ ही काफी महंगी भी होती है. हाल ही में पेट्रा डायमंड्स लिमिटेड ने एक खास प्रकार के हीरे को सबसे महंगे दामों में बेचा है. पेट्रा डायमंड्स लिमिटेड ने 39.3 कैरेट में नीलम रत्न को 40 मिलियन डॉलर (करीब 3 अरब रुपये) में बेचने की बात कही है. जो अभी तक का सबसा महंगा हीरा बन गया है. प्रति कैरेट एक मिलियन डॉलर रही कीमतMore Related News