
Mosquito Repellent Plants: मच्छरों से बचना चाहते हैं तो आज ही घर ले आएं ये 5 पौधे
Zee News
आमतौर पर मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए हम बाजार में मिलने वाले प्रॉडक्ट्स जैसे- क्रीम, स्प्रे या लिक्विड रिप्लेंट का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन केमिकल वाले इन प्रॉडक्ट्स के कई साइड इफेक्ट्स भी हैं. इसलिए आप पौधों का इस्तेमाल कर प्राकृतिक रूप से मच्छरों से बच सकते हैं.
नई दिल्ली: वैसे तो बारिश के मौसम में मच्छरों का आतंक सबसे ज्यादा रहता है, लेकिन गर्मी के दिनों में भी सुबह और शाम के समय मच्छर (Mosquitoes) काफी बढ़ जाते हैं. आपने भी महसूस किया होगा कि गर्मी के दिनों में शाम के समय पार्क में या फिर घर की बालकनी में इतने मच्छर आ जाते हैं कि बैठना मुश्किल कर देते हैं. डेंगू (), मलेरिया (Malaria), चिकनगुनिया (Chikengunia) और अब तो जीका वायरस (Zika Virus) जैसी बीमारियां भी मच्छर के काटने की वजह से होती हैं. इसलिए बेहद जरूरी है कि आप अपने साथ ही अपने परिवार के सदस्यों को भी मच्छरों से बचाकर रखें. वैसे तो मच्छरों से बचने के लिए बाजार में कई तरह के केमिकल्स वाले स्प्रे, क्रीम और लिक्विड रिप्लेंट () मौजूद हैं. लेकिन इन सभी के साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं. इसलिए बेहतर है कि हम मच्छरों से बचने का कोई नैचरल तरीका अपनाएं और ऐसा ही एक तरीका है पौधे. जी हां, हम ऐसे पौधों की बात कर रहे हैं जो प्राकृतिक रूप से मॉस्क्यूटो रिप्लेंट यानी मच्छरों को भगाने का काम कर सकते हैं.More Related News