Moscow Strain: क्या कोरोना का 'मॉस्को स्ट्रेन' सामने आ गया है? रूस के वैज्ञानिक वैक्सीन को लेकर रहे जांच
ABP News
ब्रिटेन के मुताबिक, मॉस्को में नए स्ट्रेन की पहचान मई में की गई थी. रूस की कोविड-19 वैक्सीन निर्माता गमेलिया इंस्टीट्यूट ताजा स्ट्रेन के खिलाफ वैक्सीन की जांच-पड़ताल कर रहा है.
रूस की स्पूतनिक-V कोविड-19 वैक्सीन निर्माता वायरस के कथित 'मॉस्को स्ट्रेन' के खिलाफ वैक्सीन की प्रभावकारिता का पता लगाने में जुट गए हैं. उन्होंने सरकारी आरआईए नोवोस्टी न्यूज एजेंसी से मंगलवार को जानकारी दी. गमेलिया सेंटर के प्रमुख एलेक्जेंडर गिन्टसबर्ग का बयान ऐसे समय आया है जब मॉस्को के अधिकारियों ने रूस की राजधानी में नए संक्रमण की बढ़ोतरी पर अलर्ट जारी किया है. 'मॉस्को स्ट्रेन' के खिलाफ स्पूतनिक-V वैक्सीन की जांचMore Related News