
Moong Dal Face Pack: खूबसूरती में चार चांद लगा सकती है मूंगदाल, स्किन की इन सभी समस्याओं को करती है दूर
Zee News
Benefits of Moong Dal Face Pack: मूंग की दाल में विटामिन ए और विटामिन सी पाया जाता है जो स्किन के लिए काफी लाभकारी होता है. जानिए इसके फायदे और इस्तेमाल करने का तरीका.
Benefits of Moong Dal Face Pack: आज हम आपके लिए लेकर आए हैं मूंगदाल फेस पैक के फायदे. जी हां मूंग की दाल सभी के घरों में होती है. सेहत के लिहाज से ये काफी पौष्टिक होती है और सुपाच्य होती है. सेहत के साथ-साथ यह आपकी स्किन का भी खास ख्याल रखती है. अगर नियमित तौर पर मूंगदाल के फेसपैक का उपयोग किया जाए तो यह आपकी खूबसूरती में भी चार चांद लगाने का काम करती है. क्या-क्या करती है मूंगदाल दरअसल मूंग की दाल में कई तरह पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो स्किन को न सिर्फ पोषण देने का काम करते हैं, बल्कि कई तरह की समस्याओं से भी बचाते हैं. इस दाल में एक्सफोलिएट गुण भी पाए जाते हैं, जो स्किन पर निखार लाने का काम करते हैं. मूंग की दाल एंटी एजिंग का काम करती है और त्वचा पर उम्र का प्रभाव आने से रोकती है. जानिए इसके फायदे और इस्तेमाल करने का तरीका.More Related News