
Monthly Horoscope Bhadrapada 2021: मेष, सिंह और तुला राशि वालों के साथ इन सभी राशियों को धन के मामले में देना होगा विशेष ध्यान, जानें राशिफल
ABP News
Monthly Horoscope Bhadrapada Month 2021: भाद्रपद मास 23 अगस्त से आरंभ हो रहा है. भाद्रपद मास मेष (Aries Horoscope) से मीन राशि (Pisces Horoscope) तक के लोगों के लिए कैसा रहेगा? आइए जानते हैं राशिफल.
Monthly Horoscope August-September 2021, Bhadrapada Month 2021: 22 अगस्त को सावन महीना समाप्त हो रहा है. 23 अगस्त 2021 से भाद्रपद मास आरंभ होगा. इस मास को हिंदू कैंलेडर का छठा महीना माना गया है. भाद्रपद मास धार्मिक दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण महीना माना गया है. जन्माष्टमी का पर्व भाद्रपद मास में ही मनाया जाता है. इसे भादो का महीना भी कहते हैं. भाद्रपद मास का महीना मेष से मीन राशि तक के लिए विशेष है, जानते हैं राशिफल. यह भी पढ़ें:Transit 2021: कन्या राशि में बुध का राशि परिवर्तन, जॉब-करियर और धन को लेकर मिल सकता है शुभ समाचार, जानें राशिफलMore Related News