Monsoon Session of Parliament: संसद के मानसून सत्र में कौन गरजेगा, कौन बरसेगा? देखिए शंखनाद
AajTak
सोमवार से संसद का मानसून सत्र शुरु हो रहा है, इस मानसून सत्र में कौन गरजेगा और कौन बरसेगा, ये तो कल से मालूम चलेगा मगर इतना जरूर है कि संसद में हंगामा होना तय है. केंद्र सरकार इस सत्र में 32 बिल पास कराने की कोशिश करेगा तो विपक्ष महंगाई, अग्निपथ योजना, सीबीआई ईडी के छापे और असंसदीय शब्दों को मुद्दा बनाएगा. जाहिर सी बात है कि एक बार फिर से संसद के भीतर गतिरोध देखने को मिल सकता है. सईद अंसारी के साथ देखिए शंखनाद.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.