Monsoon Session Live: कृषि कानून और जासूसी कांड को लेकर संसद में हंगामा, पीएम मोदी के साथ कोर ग्रुप की बैठक शुरू
ABP News
Monsoon Session Live: सदन की कार्यवाही शुरू होने के पहले संसद परिसर में विपक्ष कृषि क़ानूनों पर प्रदर्शन कर सकता है. सदन में भी इन दोनों विषयों पर ज़बरदश्त हंगामा हो सकता है.
Monsoon Session Live: मानसून सत्र में आज भी संसद के दोनों सदनों हंगामें के आसार हैं. राज्यसभा में पेगासस जासूसी मामले पर आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव बयान देंगे. साथ ही राज्यसभा में पेगासस और आक्सीजन की कमी के कारण हुयी मौत के मामले पर हंगामे के आसार है. वहीं लोकसभा में आज किसानों और जासूसी कांड के मसले पर एक बार फिर हंगामा होने की संभावना है. कृषि क़ानूनों पर प्रदर्शन कर सकता है विपक्षMore Related News