Monsoon Session: सोनिया गांधी ने बुलाई बैठक, सरकार को घेरने की रणनीति के साथ लोकसभा टीम में बदलाव पर चर्चा संभव
ABP News
Monsoon Session: सोनिया गांधी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में संसद सत्र में मोदी सरकार को घेरने की रणनीतियों पर चर्चा होगी. सूत्रों के मुताबिक लोकसभा दल में अहम बदलावों पर भी विचार हो सकता है.
Monsoon Session: संसद के मानसून सत्र की रणनीति बनाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया (Sonia Gandhi) गांधी ने बुधवार शाम पार्टी की संसदीय रणनीति समूह की बैठक बुलाई है. सोनिया गांधी की अध्यक्षता में वर्चुअल तरीके से होने वाली बैठक में जहां एक तरफ संसद सत्र में मोदी सरकार को घेरने की रणनीतियों पर चर्चा होगी, वहीं सूत्रों के मुताबिक लोकसभा दल में अहम बदलावों पर भी विचार किया जा सकता है. लोकसभा में कांग्रेस दल के नेता अधीर रंजन चौधरी को बदले जाने के कयास लगाए जा रहे हैं. अधीर को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था. इसके अलावा लोकसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक के सुरेश भी केरल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जा चुके हैं. ऐसे में लोकसभा में कांग्रेस के नेता और मुख्य सचेतक दोनों पदों पर नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं.More Related News