Monsoon Session से पहले सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए PM मोदी, विपक्ष कल लेकर आएगा स्थगन प्रस्ताव
Zee News
Monsoon Session: मॉनसून सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑल पार्टी मीटिंग में शामिल हुए इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने NDA के नेताओं की बैठक की भी अध्यक्षता की.
नई दिल्ली: संसद के मॉनसून सत्र (Monsoon Session) की शुरूआत से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ऑल पार्टी मीटिंग में शामिल हुए. इस दौरान विपक्ष ने मॉनसून सत्र के दौरान किसान, महंगाई और कोरोना के मुद्दे पर चर्चा की मांग की है. हालांकि सरकार ने भी कहा, सभी मुद्दों पर सार्थक और शांतिपूर्ण चर्चा के लिए तैयार है. इससे पहले पीएम मोदी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के नेताओं की बैठक की अध्यक्षता की. Joined the NDA meeting. Our alliance will keep working for public good and fulfilling people’s aspirations. सरकार की तरफ से भले ही सदन को शांतिपूर्ण तरीके से चलाने की कोशिश की जा रहो लेकिन विपक्ष ने इरादे साफ कर दिए हैं. मॉनसून सत्र के पहले ही दिन यानी कल सभी विपक्षी दल कृषि बिल और किसान आंदोलन के मुद्दे पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव लेकर आएगें. विपक्ष दोनों सदनों में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस देगा. — Narendra Modi (@narendramodi)More Related News