Monsoon Session से एक दिन पहले बुलाई गई सर्वदलीय बैठक, PM Modi भी रहेंगे मौजूद
Zee News
Monsoon Session Of Parliament: मॉनसून सेशन से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. इसमें सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने और अन्य कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हो सकती है.
नई दिल्ली: संसद का मॉनसून सत्र 19 जुलाई से शुरू हो रहा है. इससे ठीक पहले 18 जुलाई को एक के बाद एक मीटिंग होने वाली हैं. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई है. यह बैठक सुबह 11 बजे से शुरू होगी. ऑल पार्टी मीटिंग में पीएम मोदी भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा लोक सभा स्पीकर ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है, जो आज शाम 4 बजे शुरू होगी. बता दें कि बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन की बैठक भी आज आयोजित होगी. यह मीटिंग 3 बजे से शुरू होगी. मॉनसून सत्र में होने वाले कामकाज को लेकर इस मीटिंग में चर्चा की जा सकती है. मॉनसून सत्र 19 जुलाई से 13 अगस्त तक चलेगा.More Related News