Monsoon Session: सरकार ने पेश की विधायी कार्यों की सूची, एजेंडे में कुल 31 बिल
ABP News
Monsoon Session: सरकार के मुताबिक इस सत्र में वो कुल 31 बिलों को चर्चा के बाद पारित करवाना चाहती है. इनमें 20 नए बिल हैं. 20 नए बिलों में 6 बिल ऐसे हैं जो अध्यादेश के बदले पेश होंगे.
Monsoon Session: 19 जुलाई से शुरू होने जा रहे संसद के मानसून सत्र में कृषि कानूनों, किसान आंदोलन, महंगाई, कोरोना की दूसरी लहर और भारत चीन सीमा तनाव जैसे मुद्दों पर तो सरकार और विपक्ष में तकरार होने की उम्मीद है. सरकार कुछ ऐसे बिल भी पेश करेगी, जिन पर नोंक झोंक होने की संभावना है. सरकार के मुताबिक इस सत्र में वो कुल 31 बिलों को चर्चा के बाद पारित करवाना चाहती है. इनमें 20 नए बिल हैं. 20 नए बिलों में 6 बिल ऐसे हैं जो अध्यादेश के बदले पेश होंगे. अध्यादेश के बदले पेश होने वाले बिलों में Insolvency & Bankruptcy Code ( amendment ) Bill, The Essential Defence Services Bill और Commission for Air Quality Management in NCR & adjoining areas Bill शामिल हैं .More Related News