Monsoon Session: संसद के मानसून सत्र को लेकर सर्वदलीय बैठक जारी, सोनिया ने संसद ग्रुप का गठन किया
ABP News
सोनिया गांधी ने लोकसभा के संसद ग्रुप अधीर रंजन चौधरी, गौरव गोगोई, मनीष तिवारी, के सुरेश, मनिकम टैगोर, शशि थरूर और रवनीत बिट्टू को शामिल किया है. मानसून सत्र 19 जुलाई से शुरू होकर 13 अगस्त को खत्म होगा
नई दिल्ली: सोमवार से संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है. इससे पहले संसद के मानसून सत्र को लेकर पार्लियामेंट एनेक्सी में सर्वदलीय बैठक जारी है. बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल हैं. सरकार विपक्ष को भरोसे में लेने की कोशिश कर रही है. इसके बाद दोपहर 3 बजे एनडीए की मीटिंग होनी है. इसके अलावा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शाम 4 बजे सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे. वहीं शाम 6 बजे सोनिया गांधी ने पार्टी सांसदों की वर्चुअली बैठक बुलाई है. मानसून सत्र से पहले सभी पार्टियां रणनीति बनाने में जुटी हैं. बैठकों का दौर चल रहा है. सोनिया ने संसद ग्रुप का गठन कियाकांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 19 जुलाई से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र से पहले पार्टी के प्रभावी कामकाज के लिए दोनों सदनों के लिए पार्टी के संसद समूहों का पुनर्गठन किया है. सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए सोनिया गांधी ने अधीर रंजन चौधरी को लोकसभा में पार्टी के नेता के रूप में रहने दिया है. कांग्रेस संसदीय दल के अध्यक्ष के रूप में सोनिया गांधी ने 15 जुलाई को एक पत्र जारी किया था. जिसमें कहा गया था कि, मैंने संसद के दोनों सदनों में हमारी पार्टी के प्रभावी कामकाज को सुविधाजनक बनाने और सुनिश्चित करने के लिए निम्नलिखित समूहों का पुनर्गठन करने का निर्णय लिया है.More Related News