Monsoon Rain: यूपी, बिहार और मध्य प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से 31 की मौत
AajTak
उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से भारी कोहराम मचा हुई. राज्य के कई जिलोें में लोगों की मौत हुई है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले 24 घंटे ऐसे में वज्रपात के साथ भारी बारिश की आशंका बनी है.
यूपी 12, बिहार 16 और एमपी 3
उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार की शाम तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने एक तरफ जहां कई सप्ताह से भीषण गर्मी और उमस से परेशान चल रहे लोगों को राहत तो दी.लेकिन राहत की यह बारिश मौत का कहर बनकर भी टूटी. बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर बलिया फतेहपुर महाराजगंज और भदोही में लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. उत्तर प्रदेश के इन अलग-अलग जिलों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कुल एक दर्जन लोगों की मौत की खबर है.भदोही मे आकाशीय बिजली की चपेट में आकर तीन की मौत:
भदोही जिले में मंगलवार को हुई बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से अलग अलग इलाकों में एक महिला सहित तीन की मौत हो गई.शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जिले के दुर्गागंज थाना क्षेत्र के हरदुआ में धान की नर्सरी देखने गई दुखना देवी (50) की आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मौत हो गई.वहीं चौरी थाना क्षेत्र के चेतनीपुर में बगीचे में मौजूद अंकित (15) आकाशीय बिजली की चपेट में गया जिससे उसकी मौत हो गई.तीसरी घटना कोइरौना थाना क्षेत्र के तुलसीपट्टी चौथार की है.जहां बरिशंसे बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े शशिभूषण दुबे (.46) आकाशीय बिजली की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए. उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.तीनों घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन ने मामले में आवश्यक कार्रवाई किया है.
फतेहपुर में दो लोगों की हुई मौत:
फतेहपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से लड़की सहित दो लोगों की मौत हो गई साथ ही चार मवेशी भी इसके चपेट में आ गए और उनकी भी मौत हो गई. जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के बड़गांव में खेतों में बकरी चरा रहे 10 वर्षीय प्रियंका व 45 वर्षीय किसान शिवदत आकाशीय बिजली के चपेट में आ गए और मौके पर ही मौत हो गई.साथ ही चार मवेशियों की भी मौत हो गई.गांव में हुई इस घटना के बाद कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने डेडबॉडी का पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.एसडीएम एन पी मौर्य ने बताया कि गाजीपुर थाना क्षेत्र के बड़गांव में खेतों में काम कर रही 10 वर्षीय प्रियंका व 45 वर्षीय किसान शिवदत आकाशीय बिजली के चपेट में आने से मौत हो गई साथ ही चार मवेशियों की भी मौत हो गई है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.