![Monsoon love : इस बारिश में पार्टनर के साथ यूं बिताएं समय, रोमांस हो जाएगा डबल](https://i.ndtvimg.com/i/2017-11/romance-ians_650x400_41512025721.jpg)
Monsoon love : इस बारिश में पार्टनर के साथ यूं बिताएं समय, रोमांस हो जाएगा डबल
NDTV India
Monsoon : अगर आप भी इस बारिश में अपने पार्टनर के साथ बिताना चाहते हैं कुछ ऐसा ही क्वालिटी टाइम तो जरा ये तरीके आजमा कर देखिए बरखा कैसे बहार बन कर छा जाती है.
Monsoon : जगजीत सिंह की वो गजल तो आप सबने सुनी ही होगी. वो कागज की कश्ती... वो बारिश का पानी... बारिश की ये फुहारें बचपन के गलियारों तक ले ही जाती हैं. पर एक उम्र बीतती है तो सिर्फ मलाल ही रह जाता कि बरसते मौसम में बचपन की उन अठखेलियों को दोहरा पाते. पर फिक्र मत कीजिए जनाब उम्र बीती भर है खत्म नहीं हुई. इतना वक्त तो ये बरसती फुहारें दे ही देती हैं कि अपने हमसफर का हाथ पकड़ कर कुछ लम्हें मोहब्बत में भिगो लिए जाएं. अगर आप भी इस बारिश में अपने पार्टनर के साथ बिताना चाहते हैं कुछ ऐसा ही क्वालिटी टाइम तो जरा ये तरीके आजमा कर देखिए बरखा कैसे बहार बन कर छा जाती है.More Related News