
Monsoon Delhi Update: दिल्ली में अगले 4 दिन ज्यादा बारिश नहीं, 26 जुलाई से शहर में फिर से अच्छी बरसात होगी
ABP News
दिल्ली में 25 जुलाई तक ज्यादा बारिश नहीं होगी. 26 जुलाई से शहर में फिर से अच्छी बारिश होगी. पिछले कुछ दिनों में मानसून की अच्छी बारिश ने दिल्ली में बारिश की कमी को पूरा कर दिया.
नई दिल्ली: दिल्ली के कई हिस्सों में बुधवार को हल्की बारिश हुई, लेकिन सप्ताहांत के बीच मौसम सूखा ही रहने का पूर्वानुमान है और इसके बाद फिर से एक बार मानसून एक्टिव होगा. अगले तीन से चार दिन तक अधिकतम तापमान करीब 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में 25 जुलाई तक ज्यादा बारिश नहीं होगी. वहीं 26 जुलाई से शहर में फिर से अच्छी बारिश होगी. आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार पिछले कुछ दिनों में मानसून की अच्छी बारिश ने दिल्ली में बारिश की कमी को पूरा कर दिया. सफदरजंग वेधशाला के अनुसार जुलाई में अब तक 220 मिमी बारिश हुई. सामान्य तौर पर जुलाई में 210 मिमी बारिश दर्ज की जाती है. हालांकि उत्तरपूर्वी और दक्षिणी दिल्ली अब भी ‘बारिश की कमी’ वाले जिले की श्रेणी में हैं.More Related News