
Monsoon: देश के सभी हिस्सों से आज लौट जाएगा मानसून, तापमान में दर्ज होगी गिरावट
ABP News
मानसून ने इस साल वापस लौटने में काफी देरी की है. मौसम विज्ञानिकों के अनुसार, 17 सितंबर तक इसकी वापसी हो जाती है.
नई दिल्ली: देश के लगभग सभी हिस्सों से मानसून लौट चुका है. हालांकि इस वक्त ओडिसा के एक हिस्से समेत पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्से और दिक्षण महाराष्ट्र के कुछ हिस्से में अब भी बना हुआ है.
मौसम विज्ञानिकों के मुताबिक, मानसून ने इस साल वापस लौटने में काफी देरी की है. उनके अनुसार, 17 सितंबर तक इसकी वापसी हो जाती है. हालांकि इस साल इसमें देरी दर्ज की गई है.
More Related News