
Money Totke: पीछा नहीं छोड़ रही पैसों की तंगी? नहाते समय कर लें ये आसान उपाय, बदल जाएंगे दिन
Zee News
पैसों की तंगी (Lack of Money) आदमी की जिंदगी को कई गुना ज्यादा मुश्किल बना देती है. यदि कोशिशों के बाद भी हालात न बदलें तो कुछ ज्योतिषीय उपाय (Astrological Remedies) कर लेना बहुत काम आता है.
नई दिल्ली: जिंदगी (Life) में कभी-कभी ऐसा समय आता है जब हालात (Situations) बदलने का नाम ही नहीं लेते हैं. इसमें एक बड़ी समस्या आर्थिक स्थिति (Financial Condition) को लेकर भी होती है जो तमाम कोशिशों के बाद भी बेहतर होती नजर नहीं आती है. ऐसे में रोजाना किया जाने वाला एक काम आपकी मदद कर सकता है. इसके लिए आपको नहाते समय बस इनमें से कोई भी एक उपाय (Remedy) करना होगा.
- सुबह स्नान करते समय तर्जनी उंगली और अंगूठे से पानी में त्रिभुज का चिन्ह बनाकर उसमें ‘ह्रीं’ लिखें. इसके बाद दोनों हाथ जोड़कर अपने इष्ट देव को प्रणाम करें. ऐसा करने आर्थिक समस्याएं दूर होने लगती हैं.