Money Laundering Case: मुश्किल में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का भाई, ED को मिली इकबाल कासकर की कस्टडी
ABP News
Iqbal Kaskar ED Custody: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का भाई इकबाल कासकर रंगदारी के कई मामलों में ठाणे की जेल में बंद है.
Money Laundering Case: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इकबाल कासकर को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कस्टडी में भेज दिया गया है. ED इकबाल कासकर को ठाणे जेल से लेकर रवाना हो गई है. आज कासकर को ED मुंबई के विशेष PMLA कोर्ट में पेश करेगी.
स्थानीय अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा दर्ज धन शोधन के एक मामले में इकबाल कासकर के खिलाफ बुधवार को पेशी वारंट जारी किया था. पेशी वारंट जारी करते हुए विशेष न्यायाधीश एमजी देशपांडे ने कहा था कि आरोपी को शहर से यहां लाने और 18 फरवरी को अदालत के समक्ष पेश करने की पूरी व्यवस्था ईडी द्वारा की जाएगी. अदालत ने कहा कि जांच एजेंसी रंगदारी के मामलों में उसे फिर से वापस भी भेजेगी.