Money Laundering Case: मुंबई में D कंपनी के कई ठिकानों पर ईडी का सर्च ऑपरेशन, नेताओं के भी खंगाले जा रहे प्रॉपर्टी और पैसों का ट्रांजेक्शन
ABP News
Money Laundry Case: ये पिछले मनी लॉन्ड्रिंग मामले से जुड़े हैं जिसमें गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगी शामिल हैं.
Money Laundry Case: मुंबई में डी कंपनी (D Company) के कई ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छानबीन चल रही है. इसके अलावा केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ऐसे कई नेता जिनके तार डी कंपनी से जुड़े हुए हैं उनके प्रॉपर्टी और पैसे ट्रांजेक्शन संबंधित जांच कर रही है. यह ऑपरेशन नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर की गई है.
ईडी, मुंबई और आसपास के इलाकों में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. ये पिछले मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundry Case) से जुड़े हैं जिसमें गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) और उसके सहयोगी शामिल हैं. एक संपत्ति सौदा है जो जांच के दायरे में है जिसमें महाराष्ट्र के एक वरिष्ठ राजनेता भी कथित रूप से अन्य लोगों के साथ शामिल हैं.