
Money Laundering Case: महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ED के सामने हुए पेश, कहा- परमबीर सिंह ने मुझ पर झूठे आरोप लगाए
ABP News
Money Laundering Case: महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख धन शोधन के एक मामले में पूछताछ के लिए यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष सोमवार को पेश हुए.
Mumbai: महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख आज मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर पहुंचे. अनिल देशमुख के वकील के मुताबिक वो अपना बयान दर्ज कराने ईडी दफ्तर पहुंचे हैं. कई बार ईडी की ओर से देशमुख को पूछताछ के लिए समन भेजा गया था लेकिन वो नहीं पहुंचे थे. अनिल देशमुख के साथ उनके वकील भी इस वक्त ईडी दफ्तर में मौजूद हैं.
एक वीडियो संदेश में अनिल देशमुख ने कहा, 'मैंने अदालत के सामने अपना पक्ष रखा है. मैंने और मेरे कर्मचारियों ने जांच में सहयोग किया है. परमबीर सिंह ने मुझ पर झूठे आरोप लगाए हैं. ये भी देखना चाहिए कि क्या परमबीर सिंह अब देश छोड़कर भाग गए हैं?'
More Related News