
Money Laundering Case: अनिल देशमुख का आज ED दफ्तर जाने की संभवना कम, सुप्रीम कोर्ट में याचिका पर कल सुनवाई
ABP News
आरोप है कि देशमुख के निर्देश पर बर्खास्त मुंबई पुलिस अधिकारी सचिन वाजे द्वारा ऑर्केस्ट्रा बार से 4.7 करोड़ जबरन वसूली के रूप में एकत्र किए गए थे. लेन-देन दो हवाला ऑपरेटरों के माध्यम से किया गया था.
मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख और उनके बेटे ऋषिकेश देशमुख को आज सुबह 11 बजे ED दफ्तर में हाजिर रहने के लिए कहा है. लेकिन सुप्रीम कोर्ट में अनिल देशमुख की अपील पर सुनवाई कल है. देशमुख ने सुप्रीम कोर्ट में किसी भी जबरदस्ती की कार्रवाई से बचने के लिए अर्जी दी है. सूत्रों से खबर मिली है कि ऐसी स्थिति में देशमुख आज ईडी दफ्तर नहीं जाएंगे. अनिल देशमुख के वकील इंदरपाल सिंह के मुताबिक, अनिल देशमुख और ऋषिकेश देशमुख के ईडी दफ्तर आने की संभवना कम है. हालांकि, ईडी दफ्तर आज जाना है या नहीं, यह फैसला 10.30 बजे अनिल देशमुख लेंगे. सुप्रीम कोर्ट के वकील से बातचीत के बाद निर्णय लेंगे.More Related News