
Money Heist Season 5: मनी हिस्ट 5 की रिलीज से पहले देखिए सीरीज के शुरुआती 15 मिनट, मेकर्स ने 1 दिन पहले जारी की वीडियो, फैंस में जश्न
ABP News
मनी हिस्ट 5 (Money Heist 5) की रिलीज से महज चंद घंटों पहले ही सीजन 5 के पहले पार्ट के शुरुआती 15 मिनट दिखाए गए हैं. एक क्लिप यूट्यूब पर जारी की गई है.
Money Heist Season 5 Makers release the first 15 minutes: मनी हिस्ट सीजन 5 (Money Heist Season 5) के दीवानों का इंतजार जल्द ही खत्म होने जा रहा है. काउंटडाउन शुरु हो चुका है और कुछ घंटों का ही इंतजार बाकी है. इसके बाद आप देख सकेंगे मनी हिस्ट 5 का पहला पार्ट. लेकिन ये क्या....रिलीज से कुछ घंटों पहले इस सीरीज के मेकर्स ने दर्शकों को बेकरारी को और बढ़ा दिया है. क्या इस सीजन के शुरुआती 15 मिनट की क्लिप जारी कर दी गई है जिसे देखने के बाद आपका इंतजार और लंबा हो जाएगा. देखें सीजन 5 के शुरुआती 15 मिनट मनी हिस्ट सीजन 5 का इंतजार फैंस काफी समय से कर रहे हैं ट्रेलर आने के बाद तो उत्सुकता और भी बढ़ गई थी. 3 सितंबर को सीरीज रिलीज की जाएगी लेकिन रिलीज से महज चंद घंटों पहले ही सीजन 5 के पहले पार्ट के शुरुआती 15 मिनट दिखाए गए हैं. एक क्लिप यूट्यूब पर जारी की गई है. मनी हिस्ट के यूट्यूब चैनल पर इस क्लिप को जारी किया गया है. जिसे अब तक साढ़े 4 हजार व्यूज मिल चुके हैं.More Related News