
Money Heist Season 5 देखने से पहले जान ले पिछले सीजन का Recap, जानें कहां खत्म हुई कहानी कहां से बढ़ेगी आगे?
ABP News
अगर आप उन दर्शकों में से हैं जिन्होंने इसके पहले 4 सीजन नहीं देखे हैं तो उनके लिए ही हम लाए हैं मनी हीस्ट सीजन 4 (Money Heist Season 4) का रीकैप.
Money Heist Season 4 Story: 3 सिंतबर को दुनिया भर के दर्शकों का इंतजार खत्म होने जा रहा है, क्योंकि इस दिन रिलीज होगा मनी हीस्ट का सीजन 5 (Money Heist Season 5) जिसका इंतजार बेसब्री से इसके फैंस कर रहे हैं. पांचवा सीजन इस वजह से भी खास है क्योंकि ये आखिरी सीजन है जिसमें कहानी को अंजाम तक पहुंचा दिया जाएगा. लेकिन अगर आप उन दर्शकों में से हैं जिन्होंने इसके पहले के 4 सीजन नहीं देखे हैं या फिर काफी समय पहले देखे और चौथे सीजन की कहानी को काफी हद तक भूल चुके हैं. तो उनके लिए ही हम लाए हैं मनी हिस्ट (Money Heist) का रीकैप. ताकि पांचवे सीजन को देखने की दिलचस्पी बरकरार रहे. ये थी Money Heist Season 4 की कहानीजाल में फंसते जा रहे प्रोफेसर क्या पुलिस की गिरफ्त में आ जाएंगे? इसी क्लाइमेक्स के साथ मनी हिस्ट सीजन 3 का अंत हुआ था और इसी सवाल के साथ शुरू होती है मनी हिस्ट सीजन 4 की कहानी. चौथे सीजन में ऐसा दिखाया जाता है कि प्रोफेसर पुलिस से बचने और अपने साथियों को पुलिस से बचाने के लिए नया प्लान बनाते हैं लेकिन यही से उन सबकी जिंदगियां खतरें में आ जाती है. क्योंकि लुटेरों को दो तरफा चौकन्ना रहना है और उनका सामना करना है. स्पेन ऑफ बैंक के बाहर और अंदर भी. प्रोफेसर को पहले लगता है कि लिस्बन मारा गया. जिससे गुस्से में आकर रियो और टोक्यो भी सेना के टैंक को उड़ा देते है. चौथे सीजन में नैरोबी की जान भी चली जाती है. और इसे देख दर्शक भावुक हुए बिना नहीं रहते. यही थी मनी हिस्ट चौथे सीजन की कहानी और अब इस कहानी पांचवे सीजन में शानदार मोड़ देकर अंजाम तक पहुंचा दिया जाएगा.More Related News